होंडा ने अपनी पॉपुलर सेडान अमेज का स्पेशल ऐस एडिशन लॉन्च किया है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख से 9.72 लाख रुपए तक है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वैरिएंट में आती है। बता दें कि कंपनी न्यू अमेज की 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है, जिसके सेलिब्रेशन के बाद ही कंपनी ने इस मॉडल को लॉन्च किया है।
लॉन्चिंग इवेंट पर होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा कि नई जनरेशन अमेज कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। हमने 13 महीने के अंदर इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर दी हैं। पिछले मॉडल की तुलना में इसकी बिक्री 20 प्रतिशत ज्यादा रही है। इसके लिए हम सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं।
अमेज ऐस में मिलेंगे नए फीचर्स
अमेज ऐस एडिशन में कंपनी ने स्टाइलिश ब्लैक अलॉय व्हील, स्पोर्टी ब्लैक स्पॉइलर, ऐस एडिशन की ब्रॉन्डिंग वाले सीट कवर्स, फ्रंट रूम लैम्प, ब्लैक डोर वाइजर, डोर एज गार्निश और पीछे की तरफ ऐस एडिशन का बैज दिया गया है। इसे तीन कलर्स रेड, सिल्वर और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। कार में वही पुराने 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जिसका 90ps पावर है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जिसका 100ps पावर है। पेट्रोल इंजन का माइलेज 19.5 kmpl और डीजल इंजन का माइलेज 27.4 kmpl है। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलेगा।
होंडा अमेज ऐस की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंट | कीमत |
पेट्रोल MT | 7.89 लाख रुपए |
पेट्रोल CVT | 8.72 लाख रुपए |
डीजल MT | 8.99 लाख रुपए |
डीजल CVT | 9.72 लाख रुपए |